[ad_1]
फोटो 47- सोनीपत बस अड्डे पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की एडवांस बुकिंग करती महिला कर्मी। सं
सोनीपत। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते यात्रियों को ऑन द स्पॉट टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करवानी पड़ रही है। हालांकि बस अड्डे पर एडवांस बुकिंग करवाने के लिए निर्धारित कक्ष में किसी प्रकार का निशान नहीं लगाया, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्रियों ने एडवांस बुकिंग के लिए अलग बूथ बनाने और उस पर बोर्ड लगाने की मांग की है।
सोनीपत बस अड्डा से प्रयागराज के लिए रोजाना दो बसें चलाई गई हैं। इन बसों में सभी सीटें एक दिन पहले ही बुक हो जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को उसी दिन जाने के लिए सीट नहीं मिल पा रही। बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए कमरा नंबर तीन में एडवांस बुकिंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन बाहर बोर्ड नहीं लगाने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों ने कमरे के बाहर बोर्ड लगाने की मांग की है, जिससे उन्हें परेशानी ना हो। रोडवेज के संस्थान अधीक्षक सुरेंद्र दुग्गल ने बताया कि पूछताछ केंद्र पर पर्चा चस्पा किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कमरे के बाहर भी इसकी व्यवस्था कर देंगे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
[ad_2]
Sonipat News: एडवांस बुकिंग के लिए अलग बूथ बनाने व बोर्ड लगाने की मांग