[ad_1]
फोटो 24. सोनीपत के विशाल नगर में पानी से भरे बर्तनों में लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी। स
सोनीपत। ऋषिहुड विश्वविद्यालय का छात्र व विशाल नगर निवासी महिला डेंगू पीड़ित मिले हैं। मोहन नगर में पानी निकासी न होने के चलते एक ही घर से दो मलेरिया के मामले सामने आए हैं। जिले में 10 दिन में डेंगू के दो और मलेरिया के छह मरीज मिल चुके हैं। अब तक डेंगू के 13 और मलेरिया के 20 मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनजीत राठी ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर अलग से पांच बेड की व्यवस्था की गई है। खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 25 बेड अलग से डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। डेंगू वार्ड में मरीजों के लिए बेड पर मच्छरदानी का भी व्यवस्था रहेगी। अधिकतर घरों में रखी टंकी, कूलरों व खाली बर्तनों में भरे पानी में लार्वा मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
बुखार होने पर पैरासिटामोल लें। इसके बाद चिकित्सक से जरूर परामर्श लें। जिन क्षेत्रों में डेंगू के केस मिले हैं, उनमें फॉगिंग शुरू कर दी है। इन क्षेत्र में जो लोग बुखार से पीड़ित हैं उनकी स्लाइड तैयार की जा रही है।
-डॉ. मनजीत राठी, जिला मलेरिया अधिकारी सोनीपत
[ad_2]
Sonipat News: ऋषिहुड विवि का छात्र व विशाल नगर की महिला मिली डेंगू पीड़ित