[ad_1]
सोनीपत। महाविद्यालयों में रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने फिर पोर्टल खोल दिया है। हालांकि इस बार पोर्टल स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष और स्नातक के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ही खोला गया है। पोर्टल खुलने के बाद ही महाविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए नाममात्र ही विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब महाविद्यालय प्रबंधन को रिक्त सीटें भरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यम से विद्यार्थियों को पोर्टल खुलने के बारे में अवगत कराया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी इसका फायदा उठाते हुए दाखिला ले सकें।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए 30 अगस्त को दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी थी। दोनों ही पाठ्यक्रम में पोर्टल बंद होने के बाद भी करीब 40 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त रह गई थी। इस वजह से महाविद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ गई थी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय से दाखिला प्रक्रिया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए निदेशालय ने फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। पोर्टल खुलने के बावजूद भी अभी तक विद्यार्थियों ने दाखिले के प्रति खासा रुझान नहीं दिखाया है।
12 सितंबर तक उठा सकेंगे लाभ
महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को राहत देखते हुए एक बार फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि इस बार पोर्टल 12 सितंबर तक ही खोला गया है। इस दौरान ओपन काउंसिलिंग के तहत विद्यार्थियों को दाखिले दिए जाएंगे। पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीटें भरी जाएगी। विद्यार्थियों की सहायता के लिए महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातकोत्तर प्रथम, स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है। अब तक दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यम से पोर्टल खुलने के बारे में अवगत कराया जा रहा है। विद्यार्थी 12 सितंबर तक योजना का लाभ उठा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा निदेशालय से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए भी दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है।
– प्रो. दिनेश मदान, प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत
[ad_2]
Sonipat News: उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने फिर खोला पोर्टल, सीटें भरने को सोशल मीडिया का सहारा