[ad_1]
फोटो 24: सोनीपत के गांव मनौली में विधायक कृष्णा गहलावत का स्वागत करती महिलाएं। स्रोत: सूचना विभ
सोनीपत। विधायक कृष्णा गहलावत अपने धन्यवादी दौरे के तहत रविवार को गांव मनौली पहुंची। उन्होंने कहा कि राई हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आमजन से सुझाव लेने के बाद हलके के गांवों का विकास कराया जाएगा।
विधायक ने कहा कि लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी है, उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा। डबल इंजन की सरकार के सहयोग से हलके में विकास करवाया जाएगा। लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित बनाया जाएगा और परियोजनाओं को नॉन स्टॉप की नीति अपनाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सरकारी नौकरियां बिकती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरियां दी है। इस दौरान जसपाल खेवड़ा, सतनारायण आंतिल, जेपी रेवली, दिनेश चौहान, कुलदीप नांगल, मंडल अध्यक्ष शेखर आंतिल, वेदपाल शास्त्री, विकास कौशिक, इंद्र चौहान, नंदकिशोर चौहान, जयराम शर्मा भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: आमजन से सुझाव के बाद राई हलके के गांवों का कराया जाएगा विकास

