Sonipat News: आफत की बारिश… तीन दिन में 9074 किसानों ने दर्ज कराईं शिकायतें


सोनीपत। बेमौसम बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। रबी सीजन की फसल तैयार हो चुकी है। ऐसे में बारिश किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। बारिश के बाद से किसान अपनी फसल का मुआवजा और बीमा पाने के लिए लगातार शिकायत कर रहे हैं। तीन दिन में सोनीपत कृषि विभाग कार्यालय में 9074 किसानों ने अपनी फसल प्रभावित होने की शिकायत दर्ज करवाई हैं। इसके बाद कृषि विभाग शिकायतकर्ता किसानों की फसलों का सर्वे करने की तैयारियों में जुट गया है।

जिले में सोमवार को 18 घंटे के अंदर 46.3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई थी। ऐसे में तैयार हो चुकीं सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। तेज हवा के साथ बारिश होने से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा।

कृषि विभाग ने किसानों से आह्वान किया था कि 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं। तीन दिन के अंदर फसल का बीमा करवाने वाले 6050 किसानों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं। वहीं जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है, लेकिन मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाया हुआ है, वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दे रहे हैं। इस पर अब तक 3024 किसानों ने 20105 एकड़ में फसलों के नुकसान होने की शिकायत दर्ज करवाई है। कृषि विभाग शिकायतों के बाद सर्वे करने के लिए खेतों में अपनी टीम भेजेगा।

गेहूं की फसल में अधिक नुकसान, उत्पादन पर पड़ेगा बुरा असर

बारिश से रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं और सरसों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। सोनीपत जिले में करीब छह हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई थी, लेकिन इसमें से काफी किसानों ने अपनी सरसों की फसल की कटाई करके उसे मंडी में बेच भी दिया है। वहीं गेहूं की फसल अभी पककर तैयार नहीं हुई थी। इससे बारिश के कारण हजारों एकड़ में उगी गेहूं की फसल पूरी तरह से बिछ गई है। इससे इस बार उत्पादन पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा। अगर अब बारिश होती है तो नुकसान बढ़ सकता है। सोनीपत जिले में 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की किसानों ने बिजाई की है।

बारिश के बाद लगातार किसान अपनी शिकायत लेकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी 3024 किसानों ने अपनी फसल खराब होने की शिकायत दर्ज करवाई है। 6050 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर शिकायत दी है। कृषि विभाग परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है। किसानों से आह्वान किया गया है कि वह खेत में पानी जमा न होने दें।

– डॉ. अनिल सहरावत, उपनिदेशक, कृषि विभाग, सोनीपत

.


What do you think?

Sonipat News: संस्कार का पाठ पढ़ाने की बजाय नकल करा रहे थे गुरु, नोटिस जारी

हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने जैक डॉर्सी के वर्थ से $526 मिलियन मिटा दिए