[ad_1]
फोटो 47- सोनीपत आईसीएआई शाखा की प्रबंधन समिति के नवनियुक्त पदाधिकारी। स्रोत : सीए
सोनीपत। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सोनीपत शाखा (एनआईआरसी) की नई प्रबंधन समिति का मंगलवार को गठन किया गया। शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए हितेश ढुल ने बताया नई समिति के अध्यक्ष सीए विजय, उपाध्यक्ष सीए राजेश रानी, सचिव सीए मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष सीए अक्षय गर्ग सोनीपत निकासा अध्यक्ष, सीए ध्रुव कुच्छल व आईटीटी समिति अध्यक्ष सीए प्रतीक गुप्ता हैं।
नई समिति के साथ पुरानी समिति के सदस्य सीए वरुण वत्स, सीए शुभम गर्ग, सीए राजेश अरोड़ा, सीए अजय दहिया, सीए परवीन मदान, सीए आकाश वशिष्ट, सीए विजय गोसाईं, सीए भूपेश खन्ना, सीए संजय गर्ग, सीए निशा, सीए पायल, सीए अक्षय, सीए आलोक गर्ग, अधिवक्ता संदीप मलिक व अन्य शामिल थे। सभी ने नई प्रबंधन समिति को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
[ad_2]
Sonipat News: आईसीएआई सोनीपत शाखा की नई प्रबंधन समिति गठित


