सोनीपत। सेक्टर-7 स्थित स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने अवैध हथियारों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्य प्रदेश से डेढ़ लाख रुपये में हथियार खरीदकर लाए थे। उनको किसी बड़े गिरोह तक पहुंचाने का प्लान था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वरदान गांव नांगल खेड़ी जिला पानीपत, हिमांशु निवासी बिशनसरूप कॉलोनी, पानीपत व परविंद्र गांव गगसीना, जिला करनाल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात को सूचना मिली कि तीन युवक अवैध हथियारों की खेप लेकर जा रहे हैं। गांव रोहट से बड़वासनी की तरफ नहर के पास बने सर्विस रोड पर कार सवार तीनों युवकों को रोक लिया गया। कार परविंद्र चला रहा था। बगल की सीट पर वरदान, जबकि पीछे हिमांशु बैठा था।
तलाशी लेने पर तीनों के पास से एक-एक देसी पिस्तौल मिली। पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी गैंग के लिए काम करते हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। मुख्य आरोपी परविंद्र को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि वरदान व हिमांशु को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मध्य प्रदेश से करीब डेढ़ लाख रुपये में हथियार खरीद कर लाए थे। किसी गैंग तक हथियारों को पहुंचाया जाता इससे पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए चुना अपराध का रास्ता
सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 की टीम जिन तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है वे पढ़े-लिखे हैं। शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में अपराध के रास्ते पर चल पड़े हैं। मुख्य आरोपी परमिंदर मास्टर ऑफ कॉमर्स का छात्र रहा है तो वरदान कॉलेज में पढ़ रहा है। हिमांशु वकालत का छात्र रहा है।