{“_id”:”678aaf4e816012c77a00069a”,”slug”:”the-officers-called-the-students-and-their-families-and-heard-their-side-sonipat-news-c-197-1-snp1002-130969-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: अधिकारियों ने छात्राओं व परिजनों को बुला सुना पक्ष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 18 Jan 2025 12:58 AM IST
गोहाना। गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला मेडिकल काॅलेज में रैगिंग करने के मामले में शुक्रवार को निदेशक कार्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में छात्राओं के अभिभावकों को भी बुलाया गया था। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की छात्राओं का पक्ष सुना। मामले का निपटान करते हुए अधिकारियों ने छात्राओं को कक्षा में भेज दिया। हालांकि इस बारे में अधिकारी और छात्राएं अब कुछ नहीं बोल रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि मेडिकल की छात्राएं और पूरा स्टाफ एक परिवार है, मामले को बातचीत कर सुलझा लिया गया है।
Trending Videos
भगत फूल सिंह महिला मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस के नए बैच की छात्रा ने अपने अभिभावकों को बताया था कि यहां सीनियर छात्राओं ने उनकी रैगिंग कर परेशान किया जा रहा है। अभिभावक ने इस बारे में मेडिकल काॅलेज के प्रशासन को सूचना दी थी। मेडिकल प्रशासन ने तीन दिन पहले छह सीनियर छात्राओं को कक्षाओं से निष्कासित कर दिया था। इस पर छात्राओं ने बुधवार को काॅलेज के निदेशक के कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर एतराज जताया था। सीनियर छात्राओं का कहना था कि जूनियर से कोई रैगिंग नहीं की गई, बल्कि नेशनल मेडिकल कौंसिल की गाइडलाइन के अनुसार ही जूनियर को काॅलेज के प्रोसेस से अवगत करवाया था। निष्कासन से पहले छात्राओं का पक्ष नहीं सुना गया। काॅलेज के अधिकारियों ने शुक्रवार को सीनियर छात्राओं को पक्ष सुना और उनके अभिभावकों को भी बुलाया। काॅलेज प्रशासन की कोशिश है कि यहां पर और बेहतर माहौल बनाया जाए। साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की तरफ से सभी एमबीबीएस की छात्राओं की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी।
[ad_2]
Sonipat News: अधिकारियों ने छात्राओं व परिजनों को बुला सुना पक्ष