[ad_1]
सोनीपत के वेस्ट रामनगर में हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकालते इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्य व श्
सोनीपत। इस्कॉन प्रचार समिति की ओर से रविवार को वेस्ट रामनगर में हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी भागवत तत्व दास के घर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्र से होती हुई वापस उन्हीं के निवास पर संपन्न हुई। इस दौरान इस्कॉन प्रचार समिति, कुरुक्षेत्र से सत्यापति दास ने वैष्णव भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबोया।
इस दौरान 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक अग्रवाल धर्मशाला में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा व 5 अक्तूबर को निकाली जाने वाली रथयात्रा पर चर्चा की गई। भगवान कृष्ण, बलराम की रथयात्रा मॉडल टाउन श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गीता भवन, मिशन चौक, गुड़ मंडी होते हुए औद्योगिक क्षेत्र स्थित बांके बिहारी मंदिर में भंडारे के साथ संपन्न होगी। प्रभातफेरी में रामवन मालिदास, सहदेव प्राणदास, यशोधरा, मास्टर विजयपाल, रघुकुमार दास, अवध वासी दास प्रभु, चंद्रेश, वंदना, सुनीता, कविता, सरोज, तेजवीर, सागर, जसपाल, श्याम सिंह रावत, तेजवीर, देवा व जगदीप पांचाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाल किया प्रभु गुणगान