[ad_1]
सोनीपत। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम से सोनीपत को 116 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्याें की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 10 विकास कार्याें की आधारशिला रखी, जबकि 9 योजनाओं को लोकार्पित किया।
लघु सचिवालय के तृतीय तल पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सभी विकास कार्याें के शिलापट्टों का अनावरण किया। 10 विकास कार्यों पर करीब 62.68 करोड़ रुपये तो 9 योजनाओं पर 53.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने आई एंड डब्ल्यूआर विभाग के जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण प्रणाली का निर्माण कर जल संरक्षण योजना, बीपीएस विश्वविद्यालय खानपुर कलां के परिसर में शामड़ी लिंक ड्रेन में ब्रिक पिचिंग का निर्माण, गांव बुटाना में 1800 मिमी व्यास की पाइप लाइन बिछाने, बिचपड़ी लिंक ड्रेन का पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के खरखौदा नागरिक अस्पताल में 20 बिस्तरों वाली पूर्वनिर्मित संरचना, गांव निरथान से सोनीपत सिलाना पीडब्ल्यूडी रोड तक संपर्क मार्ग का निर्माण, शामड़ी-लाखू बवाना रोड से चिटाना-लाखू बवाना रोड तक लिंक रोड का निर्माण, गांव खेवड़ा में सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था व सीवरेज प्रणाली के कार्य की भी आधारशिला रखी।
इसके अलावा बुटाना माइनर क्रॉसिंग के साईफन एक्वाडक्ट के पुनर्निर्माण, भैंसवाल की आरडी 0 से 76650 तक रीमॉडलिंग, फरमाना माइनर का रीमॉडलिंग, महमूदपुर माइनर का पुनर्निर्माण, गोहाना विधानसभा क्षेत्र में 18 सडक़ों का सुदृढ़ीकरण, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में आठ सड़कों का सुदृढीकरण, ड्रेन नंबर छह के वीआर ब्रिज का पुननिर्माण, इसराना रोड पर वीआर ब्रिज का पुनर्निर्माण व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए कार्यालय भवन के निर्माण का उद्घाटन किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सरकार ने विकास का रास्ता तेजी से आगे बढ़ाया है, जिससे सोनीपत के विकास को नई दिशा मिली है। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मेयर निखिल मदान भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: सीएम ने सोनीपत को 116 करोड़ के 19 विकास कार्यों की सौगात दी