[ad_1]
सोनीपत। मुरथल स्थित ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्वीप गतिविधि के तहत वोट बनवाने व वोट के अधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, रोड सेफ्टी की स्वयंसेविकाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।
प्राचार्य डॉ. सीमा ठाकरान ने छात्राओं को हर समय राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रेस प्रवक्ता डॉ. सुनील पंवार ने 18 आयु वर्ग से अधिक की छात्राओं को 16 अगस्त तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से वोट बनवाने की जानकारी दी। इस दौरान एनसीसी प्रभारी प्रो. ज्योति दहिया, एनएसएस समन्वयक डॉ. मीनू, रेड क्रॉस एवं नशा मुक्ति सेल की प्रभारी डॉ. रश्मि देवी, डॉ. नितिन आंतिल, डॉ. गीता गोयत, प्रियंका, डॉ. सरिता बंगा, प्रो. कोमल वर्मा, डॉ. पूनम, अजय दहिया, डॉ. रोहित, संदीप दहिया, डॉ. प्रदीप बुरा व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: वोट के अधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ