[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 15 Aug 2024 05:10 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट की संयुक्त रजत पदक देने की अपील को खेल पंचाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स ने खारिज कर दिया है। अपील खारिज होने से परिजन व प्रशिक्षक निराश हैं। उनका कहना है कि फैसला विनेश के पक्ष में आना चाहिए था। बेटी को उसका हक मिलना चाहिए था।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने संयुक्त रजत पदक देने की अपील दायर की थी। 9 अगस्त को बहस के बाद फैसला पहले 13 अगस्त तक टाल दिया गया था। बाद में बताया गया था कि फैसला 16 अगस्त को दिया जाएगा। अब 14 अगस्त को विनेश की अपील को खारिज कर दिया। विनेश के पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचने के बाद भी पदक नहीं मिलने से खरखौदा स्थित ससुराल में निराशा का माहौल है। ससुर राजपाल राठी ने बताया कि यकीन नहीं हो रहा कि 16 अगस्त को फैसले की तिथि देने के बाद अचानक उसे 14 को सुना दिया गया। फैसला उनके हक में नहीं आया है, जिससे निराशा हुई है। बेटी को उसका जीता हुआ हक मिलना चाहिए था।
वहीं, विनेश के प्रशिक्षक व द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि फैसले से दुख हुआ है। भगवान विनेश को हिम्मत दें। मैं जानता हूं वह एक फाइटर है। फैसला विपरीत आने पर देश ने एक पदक गंवा दिया है। विनेश को हिम्मत देकर आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
[ad_2]
Sonipat News: विनेश फोगाट के ससुर राजपाल बोले, 16 को तिथि देने के बाद अचानक 14 को सुना दिया फैसला