संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Aug 2024 04:21 AM IST
सोनीपत के पुलिस लाइन में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में मार्च पास्ट के दौरान सलामी देती एनसीसी की
सोनीपत। जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में विद्यार्थियों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को स्मरण करना चाहिए।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके पश्चात परेड कमांडर मलकीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष व होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया। खेवड़ा स्थित स्कूल के बैंड की जोशीली धुन पर सभी ने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी। परेड के उपरांत पीटी-शो का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एमडी शुगर मिल संजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।
गोहाना में स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएम फहराएंगे तिरंगा
गोहाना। शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल की गई। विभिन्न विद्यालयों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार शिवराज ने परेड की सलामी ली। विद्यार्थियों ने सुंदर झांकियां भी निकलीं। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को शहीद चौक स्टेडियम में मुख्य अतिथि एसडीएम विवेक आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। फाइनल रिहर्सल में बीईओ अनिल श्योराण, आत्म प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।
Sonipat News: विद्यार्थियों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, उपायुक्त ने फहराया तिरंगा