[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 11 Aug 2024 02:36 AM IST
सोनीपत। गांव पिपली टोल प्लाजा के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव पिपली निवासी मोनू ने बताया कि वह छह भाई और एक बहन हैं। उनमें अनिल कुमार (24) मंझला था। वह फिरोजपुर निवासी अशोक के पास चालक थे। रात 10:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि अनिल गांव पिपली से दिल्ली रोड पर टोल के पास हादसे में घायल हो गए हैं। वह मौके पर पहुंचे तो अनिल सड़क पर गिरे पड़े थे। भाई की बाइक भी पास में पड़ी थी। लोगों ने बताया कि उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वह भाई को लेकर अस्पताल में पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
Sonipat News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत