in

Sonipat News: वन विभाग ने एनओसी देने से पहले पीडब्ल्यूडी से मांगी 2.8 हैक्टेयर जमीन Latest Haryana News

[ad_1]

गोहाना। गोहाना-महम रोड को चार लाइन करने की योजना में वन विभाग की शर्त आड़े आ रही है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को पहले वन विभाग को 2.8 हैक्टेयर जमीन देनी होगी। उसके बाद ही वन विभाग पीडब्ल्यूडी को एनओसी देगा और गोहाना-महम रोड को चार लाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

Trending Videos

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा हलका के उपचुनाव से पहले महम रोड फाटक से बुटाना डिस्ट्रीब्यूटरी तक चार लाइन का रोड बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए 14 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की गई थी। सड़क के किनारे पेड होने के चलते वन विभाग ने एनओसी देने से मना कर दिया था। अब वन विभाग ने पेड काटने के बदले 2.8 हैक्टेयर जमीन की मांग की है, जिससे इस जमीन पर पौधरोपण किया जा सके। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

वन विभाग ने एनओसी देने के लिए 2.8 एकड़ जमीन की मांग की है। विभाग की तरफ से जमीन की तलाश की जा रही है। वन विभाग से एनओसी लेकर योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

– अशोक कुमार, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, गोहाना

[ad_2]
Sonipat News: वन विभाग ने एनओसी देने से पहले पीडब्ल्यूडी से मांगी 2.8 हैक्टेयर जमीन

Kurukshetra News: बारवा, झिंझरपुर, दयालपुर और मिर्जापुर गांव के बदलेंगे हालात, विकास पर खर्च होंगे चार करोड़ छह लाख से अधिक Latest Kurukshetra News

Sonipat News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत Today Haryana News

Sonipat News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत Today Haryana News