in

Sonipat News: माॅल में चल रहा था देह व्यापार, 15 युवतियों सहित 18 काबू Today Haryana News

[ad_1]

Prostitution was going on in the mall, 18 people including 15 women arrested

सोनीपत के कुंडली स्थित स्पा सेंटर में छापा डालने के दौरान पकड़ी गई युवतियां।

राई/सोनीपत। कुंडली स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवाए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापा डालकर तीन स्पा सेंटर से 15 युवतियों सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों स्थानों से 4500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक दुर्व्यापार (देह व्यापार) निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मूलरूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड के रहने वाले हैं और फिलहाल बहालगढ़, दिल्ली के नरेला, अलीपुर, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, सुल्तानपुरी व अन्य क्षेत्र में रह रहे हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां तीन युवकों व दो युवतियों को जेल भेज दिया गया। अन्य को जमानत मिल गई।

Trending Videos

एसीपी मुख्यालय मलकीत सिंह को जानकारी मिली थी कि कुंडली के एक मॉल में तीन स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है। इस पर शनिवार रात टीम बनाकर भेजी गई। तीन पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में हस्ताक्षर किए हुए 500-500 के तीन नोट देकर भेजा गया। टीम ने सबसे पहले पैराडाइस स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां मूलरूप से उत्तर प्रदेश और फिलहाल बहालगढ़ क्षेत्र की महिला मिली। काउंटर से 1700 रुपये मिले, इसमें हस्ताक्षरित 500 रुपये भी थे। यहां तीन केबिन बने थे। इनमें नौ युवतियां थीं। सभी को हिरासत में लिया गया।

टीम इसके बाद गोल्डन स्पा पहुंची। यहां दिल्ली निवासी रणबीर सिंह उर्फ सोनू मिला। यहां से हस्ताक्षरित पांच सौ के नोट सहित 1300 रुपये मिले। केबिन में एक युवक मूलरूप से बिहार के पटना फिलहाल कुंडली निवासी अविनाश और दिल्ली के आजादपुर की युवती मिली। दूसरे केबिन में एक अन्य युवती मिली। टीम ने इसके बाद आशा स्पा सेंटर से 15 सौ बरामद किए। यहां उत्तर प्रदेश के कन्नौज की युवती मिली। केबिन में मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली और फिलहाल दिल्ली निवासी सोनू व मूलरूप से शामली की युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। यहां एक अन्य केबिन से दिल्ली की युवती मिली।

13 को मिली जमानत, पांच को जेल भेजा

पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया। वहीं 13 युवतियों को जमानत मिल गई। दो युवतियों की तरफ से कागजात नहीं पेश किए गए। इसके चलते उन्हें जमानत नहीं मिल सकी।

कुंडली क्षेत्र स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किए जाने की जानकारी मिली थी। इस पर छापे डाले गए। रात को 15 महिलाओं व तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

नवीन कुमार, जांच अधिकारी, थाना कुंडली

[ad_2]
Sonipat News: माॅल में चल रहा था देह व्यापार, 15 युवतियों सहित 18 काबू

Charkhi Dadri News: दादरी में हुई 18 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: अवकाश के दिन भी धरने पर डटे रहे एनएचएम कर्मचारी Haryana Circle Charkhi Dadri News