संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Aug 2024 02:51 AM IST
सोनीपत। देवडू रोड स्थित शिव कॉलोनी की रहने वाली महिला ने तीन लोगों पर बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पांच लाख रुपये लेने के साथ ही 11 लाख रुपये चेक से उनके बैंक खाते से निकाल लिए गए। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से गांव लल्हेड़ी फिलहाल शिव कॉलोनी देवडू रोड निवासी दीपमाला ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि जोगेंद्र का उनके घर आना जाना था। जोगेंद्र ने उन्हें कहा कि वह युवकों को विदेश भेजते हैं और नौकरी लगवाते हैं। वह आपके बेटे आर्यन को भी विदेश भेज देंगे। उसे कनाडा भेज दिया जाएगा। वहां वह अच्छी पढ़ाई और कमाई कर लेगा। महिला ने बताया कि जोगेंद्र की बातों में आकर उन्होंने अपने बेटे को कनाडा जाने के लिए तैयार कर लिया। इसकी एवज में आरोपियों ने छह लाख रुपये की मांग की। इसमें एक लाख रुपये फाइल चार्ज व पांच लाख फीस बताई गई। उन्होंने 4.90 लाख रुपये दे दिए। उन्होंने तीन माह का समय मांगा था। समय पूरा होने पर कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। वह लगातार बहाने बनाता रहा। जब उन्होंने पैसे देने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उन्हें अपने घर बुला लिया। वहां गए तो उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई और धमकी दी गई। आरोपी ने उनसे दो खाली चेक लिए थे। साथ ही बैंक खाते में 11 लाख रुपये डालने को कहा था। उन्होंने ब्याज पर लेकर रुपये खाते में डाले थे। आरोपी ने धोखाधड़ी से 11 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए। ऐसे में उन्होंने ब्याज चुकाने को अपना घर गिरवी रखना पड़ा है। उन्होंने रुपये दिलाने की मांग की है। उनका आरोप है कि मामले में जोगेंद्र का दोस्त अमित व नीरज भी शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
– इंस्पेक्टर जय भगवान, थाना प्रभारी, सेक्टर-27
Sonipat News: बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर महिला से 16 लाख ठगे