[ad_1]

सोनीपत। पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोनीपत बस अड्डे से सोमवार को 19 बसों को रवाना किया जाएगा। एक साथ बड़ी संख्या में रोडवेज बसों को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजने से विभिन्न रूटों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। हालांकि रोडवेज अधिकारियों ने दावा किया है कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
सोनीपत बस डिपो में करीब 136 बसें है। यहां से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान राज्यों के प्रमुख स्थानों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही लोकल रूटों पर भी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में सोनीपत बस डिपो से एक साथ 19 बसों को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजे जाने से कई रूट प्रभावित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बसों को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजे जाने से लोकल रूटों के फेरे कम किए जाएंगे। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना होगा।
पुलिस लाइन में भेजीं छह बसें
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुलिस लाइन तक लाने व ले जाने के लिए छह बसें मांगी गई थी। रोडवेज अधिकारियों ने रविवार को छह बसें भेज दी थी। इससे स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां बेहतर ढंग से की जा सकें। सोमवार को भी बसें पुलिस लाइन में अतिरिक्त रूप से तैनात की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए छह बसें मांगी गई थी। रविवार को बस अड्डे से छह बसें पुलिस लाइन भेज दी गई थी। वहीं सोमवार को 19 बसें पंचकूला भेजी जाएंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। किसी भी रूट पर यात्रियों के सामने बसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
– कर्मबीर, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत

[ad_2]
Sonipat News: प्रशासनिक ड्यूटी पर आज रवाना होंगी 19 बसें, यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी