संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में नई सूची के तहत पात्र लोगों को अपने पेंशन संबंधी दस्तावेज सत्यापन करने के लिए लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि सरकार घर बैठे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन मुहैया करवाने का दावा कर रही है, लेकिन साहब पात्र लोगों को कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए काफी इंतजार करवा रहे हैं। कार्यालय में सोमवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे राई ब्लॉक के पात्र लोगों को अपना कार्य करवाने के लिए करीब एक घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
ओमप्रकाश, श्रयपाल, कांता, जगबीर, बीरमति, अनिल कुमार व लखीराम ने बताया कि उन्हें शनिवार को कार्यालय से फोन कर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। सुबह 10 बजे से लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Sonipat News: पेंशन दस्तावेज सत्यापन के लिए करना पड़ रहा इंतजार