संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Aug 2024 03:09 AM IST
सोनीपत। ग्रुप-डी में चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच के लिए रविवार को नागरिक अस्पताल की ओपीडी खुली रही। मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच की। उप सिविल सर्जन डॉ. सीताराम व उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा ने चिकित्सा जांच प्रक्रिया पूरी करने वाले 150 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जारी किए।
जिन अभ्यर्थियों की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई, वह सोमवार को भी अपनी जांच पूरी करा सकेंगे। सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही या देरी न की जाए और समय पर सभी उम्मीदवारों के चिकित्सा जांच की जाए। उन्होंने उप चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि चिकित्सा जांच के लिए आने वाले उम्मीदवारों के बैठने की उचित व्यवस्था करवाएं और जांच टीम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर इस कार्य को जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
उपचार के लिए आए लोगों को हुई परेशानी
जिन युवाओं को मेडिकल करवाना है, वह लैब, ईसीजी व एक्स-रे करवाने के लिए लाइनों में लग रहे हैं। ओपीडी के बाहर भी चिकित्सकों की जांच के लिए लाइनें लगी रही हैं। इस कारण अस्पताल में अपना इलाज करवाने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Sonipat News: नागरिक अस्पताल में ग्रुप-डी में चयनित 150 अभ्यर्थियों की हुई चिकित्सा जांच