in

Sonipat News: नहरी पानी की चोरी रोकने गई सिंचाई विभाग की टीम पर फिर हमला Latest Haryana News

Sonipat News: नहरी पानी की चोरी रोकने गई सिंचाई विभाग की टीम पर फिर हमला Latest Haryana News


खरखौदा। नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए गठित टीमों पर लगातार हो रहे हमलों ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। खरखौदा क्षेत्र में एक सप्ताह में ही सिंचाई विभाग की टीम पर हमले का दूसरा मामला सामने आ चुका है। यहां गांव जटोला में पिता-पुत्र ने सिंचाई विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बेलदार की उंगलियों पर दरांती मार दी। इससे वह घायल हो गया। बेलदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

भठगांव निवासी संजय का कहना है कि वह सिंचाई विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत है। राई डिवीजन में काम करते हुए वह जेई संजय कुमार व फील्ड स्टाफ अजय, अजीत, ओमबीर, संजय, मुकेश के साथ गांव जटोला माइनर की जांच करने के लिए निकले थे। जटोला में उन्होंने देखा कि एक किसान माइनर में पाइप लगाकर पानी चोरी कर रहा है। उन्होंने पाइप हटाने का प्रयास किया तो आरोपी किसान रोहित व उसके पिता अशोक ने उन पर हमला कर दिया। जान से मार देने की धमकी देने के साथ पैसे लेने का झूठा आरोप भी लगाया। इसके बाद उनके हाथ पर दरांती से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही अन्य धाराओं के तहत आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी घटित हो चुकी हैं वारदात

केस-1

गांव पिपली में धक्का-मुक्की कर मारकर नहर में फेंकने की दी थी धमकी

खरखौदा के गांव पिपली में 6 अगस्त को सिंचाई विभाग के जेई संजय व गेज रीडर सतपाल के साथ भी उस समय गाली-गलौज व धक्का मुक्की की गई थी, जब वह सोहटी माइनर की जांच करते हुए गांव पिपली पहुंचे थे। जहां एक किसान माइनर में अवैध तरीके से पाइप लगाकर खेतों की सिंचाई करने के लिए पानी चोरी कर रहा था। उन्होंने पाइप हटाया तो पिता-पुत्र ने उनके साथ गाली-गलौज व धक्के मारते हुए दोबारा खेत में आने पर कस्सी से काटकर नहर में फेंकने की धमकी दी थी। जेई संजय की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

केस-2

पानी चोरी रोकी तो सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ की गाली गलौज

गोहाना के गांव रिंढाना में सिंचाई विभाग के जेई रामप्रसाद व बेलदार संदीप 11 जुलाई को भिवानी सब ब्रांच नहर में हो रही चोरी को रोकने के लिए गए थे। रिंढाना निवासी बिजेंद्र, पवन व पालड़ ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी थी। सिंचाई विभाग ने एसडीओ अशोक ने बरोदा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए गठित टीमों पर कई जगह हमले की घटनाएं सामने आई हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी जाती है। नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। कर्मचारियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अब पुलिस टीम को साथ लेकर जांच तेज करेंगे।

– कैलाश चंद्र, उप मंडल अभियंता, सिंचाई विभाग, सोनीपत


Sonipat News: नहरी पानी की चोरी रोकने गई सिंचाई विभाग की टीम पर फिर हमला

Sonipat News: हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाल किया प्रभु गुणगान Latest Haryana News

Sonipat News: हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाल किया प्रभु गुणगान Latest Haryana News

Agriculture: उत्तर-पश्चिमी भारत में लहलहाएगी नई गन्ना किस्म सीओ-17018, करनाल में की ईजाद Latest Haryana News

Agriculture: उत्तर-पश्चिमी भारत में लहलहाएगी नई गन्ना किस्म सीओ-17018, करनाल में की ईजाद Latest Haryana News