[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Aug 2024 04:26 AM IST
गोहाना। खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह-2024 के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत समारोह संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. सीडीएस कौशल ने शिरकत की। समापन सत्र की अध्यक्षता डीन आर्ट एंड लैंग्वेजेज प्रो अशोक वर्मा ने की। मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. विभा अग्रवाल उपस्थित रही।
तीन दिवसीय संस्कृत समारोह के प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा दूसरे दिन श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पोस्टर बनाओ स्पर्धा में सुशिता ने प्रथम, सुमन ने दूसरा व रोमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा महक व सपना को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अनु ने प्रथम, नेहा ने दूसरा व पावनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा सोनिया व विनीता को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. श्रीलेखा चौबे ने मंच संचालन किया।अतिथियों ने छात्राओं की ओर से बनाए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. गीता फोगाट, कन्या गुरुकुल की प्राचार्य सुमिता सिंह, कार्यक्रम सह-संयोजक प्रीति धनखड़ सहित अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
[ad_2]
Sonipat News: तीन दिवसीय संस्कृत समारोह के समापन पर विजेताओं को किया सम्मानित