in

Sonipat News: घर के अंदर क्षत-विक्षत मिला हत्यारोपी का शव Latest Haryana News

[ad_1]

गोहाना गांव बुटाना में युवक का शव घर के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। युवक हत्या समेत छह मामलों में नामजद रहा है। वह घर में अकेला रहता था। उनकी मां अपनी बेटी के पास गोहाना में रह रही हैं। पड़ोस के लोगों ने घर से बदबू आने पर बरोदा थाना की बुटाना चौकी पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Trending Videos

गांव बुटाना निवासी प्रदीप (26) का शव वीरवार को उनके घर के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पड़ोस के लोगों को घर से बदबू आई तो पुलिस टीम को अवगत कराया। सूचना के बाद बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह, बुटाना चौकी प्रभारी और सीआईए गोहाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रदीप का शव मुंह के बल घर के अंदर जमीन पर पड़ा था। वहां खून बिखरा हुआ था। टीम ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। प्रदीप के शव पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रदीप घर में अकेला रहता था। प्रदीप की बहन शादीशुदा हैं और गोहाना में रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छह मामलों में नामजद था प्रदीप

प्रदीप पर जनवरी, 2018 में शहर थाना गोहाना में हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम, जनवरी, 2018 में शहर थाना गोहाना में अवैध शस्त्र अधिनियम, मई, 2019 में बरोदा थाना में लूट व चोरी का मुकदमा दर्ज था। वहीं पानीपत के चांदनी बाग में जुलाई, 2020 में अवैध शस्त्र अधिनियम, जनवरी, 2021 में थाना सदर गोहाना में लूट व जनवरी, 2021 में सदर गोहाना में हत्या के मामले में नामजद रहा था। जिनमें वह जमानत पर था।

युवक का शव घर के अंदर मिला है। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

-इंस्पेक्टर लाल सिंह, थाना प्रभारी, बरोदा

[ad_2]
Sonipat News: घर के अंदर क्षत-विक्षत मिला हत्यारोपी का शव

BSNL लाया बड़े ऑफर्स वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 30 दिन तक डेली मिलेगा 2GB डेटा – India TV Hindi Today Tech News

Sonipat News: मोबाइल के बदले दो हजार रुपये में बेच दिया कांच का टुकड़ा Latest Haryana News