संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 19 Mar 2023 12:04 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। भारतीय महिला कुश्ती टीम के पूर्व प्रशिक्षक कुलदीप मलिक की अकादमी के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। मेजर ध्यानचंद अवार्डी कुलदीप मलिक को जब मामले का पता लगा तो उन्होंने साइबर थाना में शिकायत देने के साथ ही सोशल मीडिया पर संदेश वायरल कर लोगों से रुपये नहीं देने की अपील की है।
भारतीय महिला कुश्ती टीम के पूर्व प्रशिक्षक कुलदीप मलिक ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों ही कुलदीप मलिक रेसलिंग अकादमी शुरू की है। उन्हें पता लगा कि किसी ने कुलदीप मलिक रेसलिंग अकादमी के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया। उनके नाम से परिचितों को मैसेज भेजकर उनसे रुपये की मांग की जा रही है। उनके नाम से किसी से 7500 तो किसी से 6500 रुपये की मांग की गई। फर्जी इंस्टाग्राम से मैसेज भेजकर लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या वह गूगल पे या फोन पे का प्रयोग करते है। उनके हां लिखने पर लिखा जा रहा है कि उनके खाते में दिक्कत आ गई है। जिसके चलते वह रुपये ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं। फिर एक नंबर भेजकर उस पर रुपये ट्रांसफर करने को कहा जा रहा है। उसके बाद लिखा जा रहा है कि वह सुबह रुपये वापस कर देंगे। इस तरह के मैसेज बहुत से लोगों को मिले है। जिस पर लोगों ने उनसे संपर्क किया तो रात को वह सोने के चलते कॉल रिसीव नहीं कर सके। सुबह बातचीत होने पर मामले का पता लगा। जिस पर उन्होंने सुबह की साइबर पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर किसी को पैसे नहीं देने की अपील की है।
सोनीपत में पहले भी सामने आ चुके है इस तरह के मामले
सोनीपत में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। 5 फरवरी को जीआरपी के एसआई ने ई-मेल हैक कर रुपये मांगने की शिकायत दी थी। उससे कुछ दिन पहले ही नागरिक अस्पताल के चिकित्सक संग भी इसी तरह पैसे मांगने का मामला सामने आया था। वहीं अगस्त, 2022 में भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति के नाम पर पैसों की मांग की गई थी।
.