in

Sonipat News: कहीं हुई बारिश तो कहीं छाए रहे बादल, चार डिग्री गिरा तापमान Today Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। जिले में रविवार को एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आया है। जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। जिले के गोहाना व राई क्षेत्र में सुबह के समय बारिश हुई, जबकि सोनीपत शहर में दोपहर के समय कुछ देर के बूंदाबांदी हुई। इससे जिले के अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सप्ताह के अंत तक बारिश के आसार बने रहेंगे। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Trending Videos

बिजली कटों ने बढ़ाई परेशानी

आसमान पर छाए बादलों व बारिश ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई, वहीं शहर में कई क्षेत्रों में गुल हुई बिजली ने परेशानी बढ़ा दी। फाजिलपुर 33 केवी सब स्टेशन की मुख्य लाइन में फाल्ट आने से दोपहर के समय एटलस रोड, सुभाष चौक, कच्चे क्वार्टर मार्केट, गीता भवन चौक सहित अन्य क्षेत्रों में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

धान उत्पादक किसानों के खिले चेहरे

जिले में करीब 90 हजार हैक्टेयर भूमि पर धान की रोपाई की गई है। सोमवार को हुई बारिश से हरे चारे व धान की फसल को काफी फायदा पहुंचेगा। मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। बारिश में किसानों का सिंचाई का खर्च कम होने के साथ ही पौधे की अच्छी ग्रोथ हो सकेगी।

दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय हुआ है। जिससे अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है। वहीं पूरे सप्ताह गरज के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। हालांकि अभी लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा।

– डॉ. प्रेमदीप, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, सोनीपत

[ad_2]
Sonipat News: कहीं हुई बारिश तो कहीं छाए रहे बादल, चार डिग्री गिरा तापमान

Mahendragarh-Narnaul News: बैठक में पेंशनर के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने की मांग Latest Mahendergarh News

Sonipat News: बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर महिला से 16 लाख ठगे Today Haryana News