सोनीपत। नेशनल हाईवे-334बी पर गांव राई के निकट कलेक्शन एजेंट पर हमला कर बदमाश 3.52 लाख रुपये और स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घायल एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया गया है। राई थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पानीपत के समालखा निवासी रूपेश ने राई थाना पुलिस को बताया कि कलेक्शन कंपनी आरएनएफआई के डिस्ट्रीब्यूटर नवीन के पास काम करते हैं। वह रुपये एकत्रित कर उनको बैंक में जमा करते हैं। वीरवार की रात पारकर माल स्थित ब्लेंकिट स्टोर से 52,500 रुपये लिए थे। साथ ही उनके पास पहले से एकत्रित की गई नकदी थी। वह खेवड़ा स्थित एसबीआई के मैनेजर के बैंक में नहीं होने के चलते वह रुपये जमा नहीं करवा पाया। वह वीरवार रात को एनएच-334बी के पास वीर भगत सिंह ढाबे के निकट पहुंचे तो अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया था। युवकों ने उनके सिर पर डंडे से वार कर दिए, जिससे वह गिर गए। बचने के लिए वह स्कूटी को छोड़कर ढाबे की ओर भाग गए। बदमाश उनकी स्कूटी लेकर भाग निकले। स्कूटी में 3.52 लाख रुपये थे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। राई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है।
[ad_2]
Sonipat News: कलेक्शन एजेंट से 3.52 लाख की लूट