[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Aug 2024 03:11 AM IST
सोनीपत नागरिक अस्पताल से जुलूस निकालते हुए शहर की तरफ जाते एनएचएम कर्मी।
सोनीपत। जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान रविवार को नागरिक अस्पताल में धरना जारी रखा। साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर एंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य शिवानी, समुंद्र, प्रदीप, ज्याेति, सरोजबाला ने बताया कि सरकार से उनकी मांग है कि कर्मचारियों के लिए एनएचएम की तर्ज पर सेवा नियम बनाए जाएं। अन्य राज्यों की तर्ज पर कर्मचारियों को स्टेट शेयर दिया जाए और वेतन बढ़ोतरी की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर 2 अगस्त से निरंतर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार की तरफ से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह आईसीटीसी के सभी केंद्र, ओएसटी, एआरटी, एसएसके, एसटीआई क्लीनिक बंद रखे जाएंगे।
[ad_2]
Sonipat News: एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों की हड़ताल जारी