{“_id”:”675d904e6b117bf31302d66d”,”slug”:”acb-team-took-vice-president-of-haryana-women-commission-with-them-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोनिया अग्रवाल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को जींद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोनिया पर शिक्षक व उनकी पुलिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद सुलझाने के नाम पर रिश्वत की मांगने का आरोप है। उनके निजी सहायक कुलबीर को एसीबी ने हिसार में रिश्वत की राशि सहित रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
जींद के जुलाना निवासी अनिल ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनका और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। महिला आयोग में शिकायत के बाद 12 दिसंबर को सोनीपत में मामले की सुनवाई हुई थी। विवाद को निपटाने के नाम पर कुलबीर ने अनिल से एक लाख रुपये रिश्वत की मांगी थी। साथ ही कहा था कि उनके पक्ष में फैसला कराकर मामला खत्म करा देंगे।
अनिल ने शनिवार को हिसार में कुलबीर को एक लाख रुपये दिए। एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने कुलबीर को गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद की। इसी बीच, ब्यूरो की दूसरी टीम ने सोनिया अग्रवाल को उनके निवास से हिरासत में ले लिया और सोनीपत महिला थाने ले गई। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है रिश्वत का आरोपी कुलबीर, लोगाें ने प्रचार के दौरान पीटा था
हिसार। जींद एसीबी ने हिसार जिले गांव नियाणा निवासी कुलबीर को शनिवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कुलबीर 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान उन पर सुलखनी गांव में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। उसकी पिटाई कर कपड़े फोड़ दिए थे, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी। कुलबीर करीब दो महीने पहले ही महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल के संपर्क में आया था।
पहले वह पोक्सो के बारे में जागरूकता कार्यक्रम के लिए काम करता था। बाद में सोनिया अग्रवाल ने अपना ड्राइवर एवं सहायक के तौर रख लिया। शनिवार सुबह वह हिसार ऑटो मार्केट में गाड़ी का काम कराने आया था। उसके पास सोनिया अग्रवाल का फोन आया तो उसने ड्यूटी में असमर्थता जताई। बाद में कुलबीर का उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका। कुलबीर अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है। महिला आयोग से जुड़ने के बाद उसने गांव के दो-तीन युवकों को महिला आयोग में नौकरी लगवाने का भरोसा भी दिया था।
[ad_2]
Sonipat : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप