[ad_1]
हादसे में चचेरे भाइयों की माैत
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में गोहाना-जींद रोड पर जलेबी चौक के पास वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराने से चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव खेड़ी दमकन निवासी रमेश कुमार ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उनके बेटे सुमित (24) व भतीजे सचिन (26) जींद के सफीदों में चश्मे की दुकान चलाते थे। दोनों भाई रविवार को कार में सवार होकर सफीदों गए थे। वह रविवार देर शाम सफीदों से घर के लिए चले थे। जब वह जींद रोड पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो उनकी कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें हादसे का पता लगा तो वह अपने भाई नरेश व नवीन को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि क्षतिग्रस्त कार के अंदर बेटा सुमित व भतीजा सचिन घायल अवस्था में फंसे हुए थे। उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए बीपीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने दोनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमेश कुमार ने बताया कि हादसा अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चचेरे भाइयों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
[ad_2]
Sonipat: सड़क हादसे में कार सवार चचेरे भाइयों की मौत, टक्कर से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार