{“_id”:”67763071a680856e6601ac2d”,”slug”:”bike-rider-dies-after-being-hit-by-bus-in-sonipat-companion-injured-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat: बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल; दिल्ली के अलीपुर से कुंडली बॉर्डर पर आए थे दोनों”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुंडली थाना – फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली के पास निजी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उनका साथी घायल हो गया। दोनों बाइक पर दिल्ली के अलीपुर से कुंडली आ रहे थे। हादसे के बाद दोनों को दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां एक की मौत हो गई। कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
दिल्ली के अलीपुर स्थित बैंक ऑफ बरोदा की शाखा के पास रहने वाले समीर ने पुलिस को बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाते हैं। बुधवार देर रात करीब 11 बजे उनके दोस्त अलीपुर निवासी सौरभ उर्फ कमलिया बाइक पर उनके पास आया। उनके दोस्त ने उन्हें अपने साथ चलने को कहा। जहां से वह अपने दोस्त की बाइक पर सवार होकर सोनीपत की तरफ चल पड़ा।
जब वह कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे तो इसी दौरान एक निजी ट्रेवल्स कंपनी के बस चालक ने पीछे से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों ने दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उनके दोस्त सौरभ ने दम तोड़ दिया है। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sonipat: बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल; दिल्ली के अलीपुर से कुंडली बॉर्डर पर आए थे दोनों