{“_id”:”67b40e39af45510b0d062ad1″,”slug”:”man-murdered-in-sonipat-over-financial-dispute-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat: पैसों के लेन-देन में ताऊ के बेटे की हत्या, दिन में हुए झगड़े की रंजिश में तेजधार हथियार से किया वार”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
हत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत की सुंदर सांवरी कॉलोनी में लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में ताऊ के बेटे की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक के भाई की शिकायत पर भी थाना सिविल लाइन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
डेहा बस्ती वाली गली सुन्दर सांवरी निवासी सोनू ने ओल्ड चौकी पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करते हैं। वह दो भाई व एक बहन हैं। 17 फरवरी को उसके छोटे भाई विजय व उसके चाचा के लड़का आशु में लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। सोनू की पत्नी ने उन दोनों को समझाबुझाकर वापस भेज दिया। इसके बाद उसी दिन रात विजय गली में पवन की दुकान के पास अपने साथी मोनू के साथ खड़ा था। सोनू भी वहीं मौजूद था।
इसी दौरान आशु गली में आया व विजय से कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते आशु ने विजय की छाती पर चाकू से वार कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर विजय नाली में गिर गया। सोनू ने घायल विजय को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। निरीक्षक सतबीर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Sonipat: पैसों के लेन-देन में ताऊ के बेटे की हत्या, दिन में हुए झगड़े की रंजिश में तेजधार हथियार से किया वार