Sonipat: नोटिस देने गई बिजली निगम की विजिलेंस टीम से हाथापाई, आरोपी ने खुद के सिर में मारी चोट


Vigilance team of Electricity Corporation went to give notice in Sonipat,

सिविल लाइन थाना सोनीपत
– फोटो : संवाद

विस्तार

सोनीपत के खरखौदा के मटिंडू मार्ग स्थित घर में नोटिस देने पहुंची बिजली निगम की विजिलेंस टीम के साथ हाथापाई करने के साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी ने अपना सिर फोडक़र पुलिसकर्मियों पर ही उस पर हमला करने का आरोप लगा दिया। इस दौरान आरोपी की मां ने भी टीम के कर्मचारियों के साथ झगड़ा कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ी। मामले को लेकर विजिलेंस टीम की तरफ से खरखौदा थाने में मुकदमा कराया है।

पुलिसकर्मियों को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

वीरवार को रोहतक से सिंचाई एवं बिजली निगम विजिलेंस की टीम खरखौदा निवासी सनवर को एक मामले में नोटिस देने आई थी। आरोप है कि सनवर ने टीम को घर के बाहर खड़ा देख अपने घर के अंदर जाकर खुद ही अपना सिर फोड़ लिया और टीम पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी बीच आरोपी की मां भी मौके पर आ गई और दोनों ने मिलकर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने के साथ ही उनके साथ मारपीट भी की।

बाद में युवक ने मां संग मिलकर की हाथापाई

वह दोबारा घर पर आने पर जान से मार देने की धमकी देकर दोनों आरोपी भाग निकले। विजिलेंस टीम की अगुवाई कर रहे एसआई सतीश ने खरखौदा थाने में मामले को लेकर शिकायत देते हुए मां-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जिस पर खरखौदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.


What do you think?

Jind News: जीवनपुर रूट पर बस सेवा शुरू

Hisar News: मंत्री विज के आगे फरियादी बने जजपा विधायक बोले-तहसीलदार नहीं कर रही काम