Sonipat: गुरु-शिष्या की जोड़ी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम, विचारों की शृंखला बनाने में बनाई अलग पहचान


ख़बर सुनें

हरियाणा के सोनीपत में आवाज की दुनिया की विख्यात हस्ती एवं सहायक प्रोफेसर भूमिका शर्मा व उनकी शिष्या प्रतिभा आंतिल ने विचारों की अनूठी शृंखला का कीर्तिमान स्थापित करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। जीवीएम कन्या महाविद्यालय के इन अनमोल रत्नों का संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्य डॉ. रेनू भाटिया ने अभिनंदन किया। 

भूमिका शर्मा का मंच संचालन, आवाज व अभिनय की दुनिया में विशिष्ट स्थान है। भूमिका ने मार्च-2019 में सोशल मीडिया पर अपने निजी विचारों को साझा करना प्रारंभ किया। तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा। उन्होंने विचार दिए और उनकी एमएससी फिजिक्स की छात्रा प्रतिभा आंतिल ने विचारों को ऑडियो-वीडियो का रूप प्रदान किया।

दोनों के मिले-जुले प्रयासों से हर सुबह लोगों को सकारात्मक, ऊर्जावान व प्रेरक विचार सुनने को मिले। उन्होंने व्हाट्सएप पर ही शुरू में अपने विचार अपलोड किये, जिसके बाद फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी वे इन विचारों को पोस्ट करने लगीं।

भूमिका शर्मा ने अपने विचारों की श्रंखला के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए कुछ समय पहले ही आवेदन किया था। बुधवार को उन्हें इसका प्रमाणपत्र मिल गया। नियमित रूप से 1100 से भी अधिक विचार देने वाली भूमिका और प्रतिभा का सफर अभी भी लगातार जारी है।

शुरुआत में उन्हें जीवीएम की तत्कालीन प्राचार्य डॉ. ज्योति जुनेजा से प्रोत्साहन मिला। वे कहती हैं कि ज्योति मैम के सहयोग को कभी नहीं भुला सकती। डॉ. ज्योति जुनेजा भी कहती हैं कि अल्पायु में ही भूमिका ने अपनी चहुुंमुखी प्रतिभा के दर्शन करवाये हैं।

लाडली ने बेटों से बढ़कर किया काम
भूमिका के पिता विष्णुदत्त शर्मा व माता देवी शर्मा ने कहा कि उनकी लाडली तो बेटों से भी बढ़कर है, जो काम बेटे भी नहीं कर सकते, वह काम उनकी बेटी करने की क्षमता रखती है। उनके छोटे भाई राहुल शर्मा को भी अपनी बहन पर नाज है। भूमिका भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद व महाविद्यालय प्रशासन से मिले सहयोग को देती है। वे अपनी सहयोगी छात्रा प्रतिभा की भी आभारी हैं, जिनके योगदान के बिना वे इस रिकॉर्ड की कल्पना भी नहीं कर सकती थी।

डायल 112 में सुनते हैं भूमिका की आवाज
भूमिका शर्मा रेडियो पर उद्घोषक के रूप में भी कार्य कर रही हैं। साथ ही उद्बोधक के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। कुछ समय पूर्व ही लॉंच की गई सरकार की डायल-112 योजना के फिमेल वर्जन में भूमिका शर्मा की ही आवाज है।

‘आवाज की दुनिया बन चुकी हमारी दुनिया’
जीवीएम की छात्रा प्रतिभा, किरण, नेहा व खुशबू ने कहा कि भूमिका मैम की आवाज की दुनिया अब उनकी अपनी दुनिया बन चुकी है। वे नियमित रूप से फेसबुक व यू-ट्यूब पर उनकी विचारों की शृंखला को देखती-सुनती है, जिससे उनमें सकारात्मकता का समावेश होता है। हर प्रकार की स्थितियों में उनके विचार आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में आवाज की दुनिया की विख्यात हस्ती एवं सहायक प्रोफेसर भूमिका शर्मा व उनकी शिष्या प्रतिभा आंतिल ने विचारों की अनूठी शृंखला का कीर्तिमान स्थापित करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। जीवीएम कन्या महाविद्यालय के इन अनमोल रत्नों का संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्य डॉ. रेनू भाटिया ने अभिनंदन किया। 

भूमिका शर्मा का मंच संचालन, आवाज व अभिनय की दुनिया में विशिष्ट स्थान है। भूमिका ने मार्च-2019 में सोशल मीडिया पर अपने निजी विचारों को साझा करना प्रारंभ किया। तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा। उन्होंने विचार दिए और उनकी एमएससी फिजिक्स की छात्रा प्रतिभा आंतिल ने विचारों को ऑडियो-वीडियो का रूप प्रदान किया।

दोनों के मिले-जुले प्रयासों से हर सुबह लोगों को सकारात्मक, ऊर्जावान व प्रेरक विचार सुनने को मिले। उन्होंने व्हाट्सएप पर ही शुरू में अपने विचार अपलोड किये, जिसके बाद फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी वे इन विचारों को पोस्ट करने लगीं।

भूमिका शर्मा ने अपने विचारों की श्रंखला के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए कुछ समय पहले ही आवेदन किया था। बुधवार को उन्हें इसका प्रमाणपत्र मिल गया। नियमित रूप से 1100 से भी अधिक विचार देने वाली भूमिका और प्रतिभा का सफर अभी भी लगातार जारी है।

शुरुआत में उन्हें जीवीएम की तत्कालीन प्राचार्य डॉ. ज्योति जुनेजा से प्रोत्साहन मिला। वे कहती हैं कि ज्योति मैम के सहयोग को कभी नहीं भुला सकती। डॉ. ज्योति जुनेजा भी कहती हैं कि अल्पायु में ही भूमिका ने अपनी चहुुंमुखी प्रतिभा के दर्शन करवाये हैं।

.


What do you think?

नई बरवाला रोड के लिए जमीन खरीदने की आखिरी अड़चन दूर

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आतंकवाद का पुतला फूंका