{“_id”:”6788b30eb6deaab40c0baf20″,”slug”:”body-was-found-in-garden-near-village-jathedi-in-sonipat-young-man-was-murdered-by-inflicting-17-blows-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat: गांव जठेड़ी के पास बाग में मिला था शव, 17 चोट मारकर की थी युवक की हत्या; पोस्टमार्टम में खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के गांव जठेड़ी के पास एक सप्ताह पहले मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 17 चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम में चिकित्सक ने रिपोर्ट दी है। राई थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 9 जनवरी को युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले थे। मृतक के बाएं कान से खून बह रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Trending Videos
स्थानीय व्यापारी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका पांच एकड़ जमीन पर अमरूद का बाग है। बाग के पास खाली पड़ी जमीन पर अक्सर फैक्टरी श्रमिक शराब पीने आते हैं। कई बार मना करने के बावजूद लोग वहां पर आते है। 9 जनवरी को सूचना मिली कि उनके बाग में युवक का शव पड़ा हुआ है।
इस दौरान लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शव की पहचान के लिए प्रयास तेज किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के 17 निशान मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
[ad_2]
Sonipat: गांव जठेड़ी के पास बाग में मिला था शव, 17 चोट मारकर की थी युवक की हत्या; पोस्टमार्टम में खुलासा