[ad_1]
प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में बारिश के मौसम में बाबा कॉलोनी पानी की निकासी ठप हो चुकी है। जिससे परेशान लोगों ने बुधवार को एकत्रित होकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। उनका आरोप था कि सीवर समस्या व पानी निकासी के समाधान कराने के लिए वह कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई।
लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेता विमल किशोर को बताया कि काफी लंबे समय से कॉलोनी में सीवर जाम हैं और गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। वह कई बार बड़े अधिकारियों से लेकर पार्षद मेयर व विधायक को तथा सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं निकला।
आप नेता विमल किशोर ने हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है जबकि जमीनी स्तर पर लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाबा कॉलोनी व मोहन नगर में सीवर समस्या का जल्द समाधान न किया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान रानी, संतोष, ममता, हर्ष, नरेंद्र कुमार, नवीन, गौरव, राजेंद्र, हरिओम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat: गलियों से पानी निकासी ठप होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए आरोप