Sonipat: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को मिली जान से मारने की धमकी , दुबई के नंबर से आया कॉल, बढ़ी सुरक्षाSonipat: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई के नंबर से आया कॉल, बढ़ी सुरक्षा


ख़बर सुनें

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को विदेशी नंबर से धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि नंबर दुबई का है। विधायक ने सोनीपत एसपी और डीजीपी हरियाणा को इस पूरे मामले से अवगत कराया है। उन्होंने सोनीपत पुलिस को लिखित शिकायत दी है। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। विधायक का कहना है कि उनके साथ ही साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना से विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से कॉल आई है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी। बाद में पता लगा कि कॉल दुबई के नंबर से आई है। धमकी भरी कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और विधायक संजय सिंह को भी आई है। उन्होंने धमकी भरी कॉल आने के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या हाल होगा। कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से व्यापारी पलायन करने लग जाएंगे।

विस्तार

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को विदेशी नंबर से धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि नंबर दुबई का है। विधायक ने सोनीपत एसपी और डीजीपी हरियाणा को इस पूरे मामले से अवगत कराया है। उन्होंने सोनीपत पुलिस को लिखित शिकायत दी है। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। विधायक का कहना है कि उनके साथ ही साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना से विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से कॉल आई है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी। बाद में पता लगा कि कॉल दुबई के नंबर से आई है। धमकी भरी कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और विधायक संजय सिंह को भी आई है। उन्होंने धमकी भरी कॉल आने के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या हाल होगा। कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से व्यापारी पलायन करने लग जाएंगे।

.


What do you think?

नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 40 तो स्वास्थ्य केंद्रों पर 65 फीसदी पद रिक्त, कैसे मिले बेहतर इलाज

बदलते मौसम ने बिगाड़ी सेहत