in

Sonipat: शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, शराब पीने के बाद हुई कहासुनी; गांव भिगान की घटना Latest Haryana News

Sonipat: शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, शराब पीने के बाद हुई कहासुनी; गांव भिगान की घटना Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Fri, 23 Aug 2024 02:45 PM IST

जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने अचानक धारदार हथियार से अंकित पर ताबड़तोड़ कई वार दिए। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकला।



मृतक
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


सोनीपत के गांव भिगान में देर रात कहासुनी के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। युवक गांव मलिकपुर के शराब ठेका में साझेदार था। वह रात को तीन परिचित युवकों संग गांव ग्रामीण के घर छत पर बैठे थे। आरोप है कि शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में एक हमलावर ने युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।

Trending Videos

गांव भिगान निवासी अंकित (34) गांव मलिकपुर में शराब ठेका में साझेदार था। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की थी। वह वीरवार रात को गांव के तीन युवकों संग गांव के दीपक के घर की छत पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि वह वहां पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने अचानक धारदार हथियार से अंकित पर ताबड़तोड़ कई वार दिए।

जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। जिस पर मामले से अंकित के परिजनों को अवगत कराया गया। उन्हें उनके चाचा ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Sonipat: शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, शराब पीने के बाद हुई कहासुनी; गांव भिगान की घटना

VIDEO : सोनीपत में शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या Latest Haryana News

video garagarama ma thall jayapara haiiva para saugdhaka hathasa ma eka ka mata oura 10 ghayal की सबसे ताज़ा खबर Latest Haryana News