in

Sonipat: कुंडली में अनैतिक दुर्व्यापार का भंडाफोड़, 15 महिला और तीन युवक गिरफ्तार; मॉल में मारी रेड Today Haryana News

Sonipat: कुंडली में अनैतिक दुर्व्यापार का भंडाफोड़, 15 महिला और तीन युवक गिरफ्तार; मॉल में मारी रेड Today Haryana News



आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


सोनीपत के कुंडली स्थित एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों में अनैतिक दुर्व्यापार का पता लगने पर एक साथ कई टीम गठित कर छापा डाला गया। इस दौरान तीन स्पा सेंटर से 15 युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अनैतिक दुर्व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Trending Videos

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुंडली के मॉल में खोले गए स्पा सेंटरों में अनैतिक दुर्व्यापार किया जा रहा है। जिसकी सूचना के बाद एसीपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने कुंडली स्थित स्पा सेंटरों में एक साथ रेड की। करीब सात-आठ स्पा सेंटर की जांच की गई। जिसमें तीन स्पा सेंटर में 15 युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ अनैतिक दुर्व्यापार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

छापा डालने से मचा रहा हडक़ंप

कुंडली के पास एक साथ पुलिस के छापा डालने से हडक़ंप मचा रहा। पुलिस ने मॉल के सभी स्पा सेंटर में जाकर बारीकी से जांच की। पुलिस ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने तीन सेंटर में मामला संदिग्ध मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी दिल्ली व आसपास के क्षेत्र समेत अन्य प्रदेशों के बताए जा रहे है।

अधिकारी के अनुसार

कुंडली क्षेत्र स्थित मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक दुर्व्यापार किए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर एसीपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में टीम बनाकर छापे डाले गए। रात को 15 महिलाओं व तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। -एसआई नवीन कुमार, जांच अधिकारी, थाना कुंडली।


Sonipat: कुंडली में अनैतिक दुर्व्यापार का भंडाफोड़, 15 महिला और तीन युवक गिरफ्तार; मॉल में मारी रेड

Sonipat News: बहन के घर आई महिला की चेन झपटी Today Haryana News

Sonipat News: बहन के घर आई महिला की चेन झपटी Today Haryana News

आफत बनकर बरसे बदरा: 10 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम; PHOTOS  Latest Haryana News

आफत बनकर बरसे बदरा: 10 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम; PHOTOS Latest Haryana News