in

Snake Rescue: बेहद शर्मिला, 10 फीट तक रहती है लंबाई…चप्पल फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, देखकर थर्रथर कांप गए मजदूर Haryana News & Updates

Snake Rescue: बेहद शर्मिला, 10 फीट तक रहती है लंबाई…चप्पल फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, देखकर थर्रथर कांप गए मजदूर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

हरियाणा के फतेहाबाद की फैक्ट्री में दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप निकलने से हड़कंप मच गया. चप्पल फैक्ट्री में सांप निकला था. कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया और सांप को रेस्क्यू किया गया.

हरियाणा के फतेहाबाद में रेयर सांप को रेस्क्यू किया गया है.

हाइलाइट्स

  • फतेहाबाद की चप्पल फैक्ट्री में दुर्लभ सांप मिला.
  • काला सिर वाला सांप जहरीला नहीं होता है.
  • सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने तुरंत स्नेकमैन पवन जोगपाल को बुलाया, जिन्होंने सांप को पकड़कर सुरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया. यह सांप दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो आमतौर पर रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है. सांप पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और मजदूरों ने ही मालिक को सूचना दी. इस दौरान मजदूर थोड़ा डर भी गए.

स्नैक कैचर पवन ने बताया कि सुबह उन्हें फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक जूता-चप्पल फैक्ट्री से फोन आया कि फैक्ट्री के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है. वे तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों को देखकर सांप फर्श में बने एक सुराख में घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ बाहर दिख रही थी. पवन ने सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को बाहर निकाला, जिससे सांप को कोई नुकसान नहीं हुआ. बाहर निकालने पर पता चला कि यह दुर्लभ ब्लैक हेडेड स्नेक है, जो गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काला होता है. गौरतलब है कि इस सांप की लंबाई 11 फीट तक जाती है. हालांकि, जिसे पकड़ा है, वह तीन फीट का है.

पवन ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके काटने से संक्रमण फैल सकता है. यह सांप राजस्थान के आसपास के इलाकों में पाया जाता है. अब तक फतेहाबाद में इस तरह के दर्जनभर सांप निकल चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस सांप की लंबाई 10 से 11 फीट तक रहती है और यह जो पकड़ा है, वह बच्चा है. उन्होंने बताया कि हिंदी में इसे रजतवंशी सांप भी कहते हैं. क्योंकि इसका सिर काला होता है, इसलिए इसे ब्लैक हैडेड कहता है. वह कहता हैं. ये बेहद शर्मिला सांप है. गौरतलब है कि दीपक सरदाना के फैक्ट्री के गोदाम में यह सांप निकला था.

homeharyana

फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, देखकर थर्रथर कांप गए मजदूर

[ad_2]

पैरालिंपिक सिल्वर मेडल विजेता खेल रत्न के लिए HC पहुंचा:  दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की चयन समिति से कहा- कथूनिया के नाम पर पुनर्विचार करे Today Sports News

पैरालिंपिक सिल्वर मेडल विजेता खेल रत्न के लिए HC पहुंचा: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की चयन समिति से कहा- कथूनिया के नाम पर पुनर्विचार करे Today Sports News

PM Modi कल करेंगे मोबिलिटी एक्सपो 2025 का उद्घाटन, कई गाड़ियां होंगी लॉन्च – India TV Hindi Business News & Hub

PM Modi कल करेंगे मोबिलिटी एक्सपो 2025 का उद्घाटन, कई गाड़ियां होंगी लॉन्च – India TV Hindi Business News & Hub