in

Smartphones में कम हो रहे हैं कैमरे, फिर से आ रहा है यह ट्रेंड, रिसर्च में हुआ खुलासा Today Tech News

Smartphones में कम हो रहे हैं कैमरे, फिर से आ रहा है यह ट्रेंड, रिसर्च में हुआ खुलासा Today Tech News

[ad_1]

एक समय ऐसा था, जब मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में ज्यादा से ज्यादा कैमरे देने की कोशिश करती थीं. सैमसंग समेत कई कंपनियों ने चार-चार कैमरों वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे. देखते-देखते यह एक ट्रेंड बन गया और कंपनियों ने इनके सहारे खूब ग्राहक आकर्षित किए. अब यह ट्रेंड कम होता नजर आ रहा है और अब स्मार्टफोन्स में पहले के मुकाबले कम कैमरे दिए जा रहे हैं. एक रिसर्च में यह बात निकलकर सामने आई है. 

लगातार कम होती जा रही औसत

मार्केट ट्रैकर Omdia की लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि 2025 की दूसरी तिमाही में बेचे गए फोन में के रियर और फ्रंट में औसतन 3.19 कैमरे थे. एक साल पहले यह औसत 3.37 थी. 2021 की शुरुआत में पीक के बाद यह लगातार 13वीं ऐसी तिमाही थी, जिसमें यह औसत कम होती आई है. औसत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह रियर कैमरों की कम होती संख्या है. फ्रंट में कंपनियां पहले ही एक लेंस दे रही थी और अब भी एक ही लेंस मिल रहा है. 

डुअल कैमरा सेटअप बन रहा नया ट्रेंड

अब एक बार फिर से डुअल कैमरा सेटअप ट्रेंड में आ रहा है. पिछली तिमाही की शिपमेंट में 41 प्रतिशत स्मार्टफोन दो कैमरा लेंसेस वाले थे, जबकि ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले फोन का हिस्सा 36 प्रतिशत और सिंगल कैमरा वाले फोन का हिस्सा 21 प्रतिशत रहा. ऐप्पल ने इसी साल सिंगल कैमरा के साथ iPhone 16e उतारा था. सितंबर में कंपनी आईफोन 17 एयर मॉडल को लॉन्च करेगी, जिसमें सिंगर रियर कैमरा मिलेगा. 

अधिकतर स्मार्टफोन में मिल रहे 50MP के लेंस

Omdia की रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछली तिमाही की शिपमेंट में से 58 प्रतिशत स्मार्टफोन में 50MP कैमरा था, जबकि 100MP से अधिक कैमरा वाले स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत रही. स्मार्टफोन में 15MP से कम के कैमरे लगातार कम होते जा रहे हैं. पांच साल पहले इनकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज्यादा थी, जो अब घटकर 12 प्रतिशत रह गई है.

ये भी पढ़ें-

इतना सस्ता कभी नहीं हुआ Google Pixel 9 Pro XL, 30,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका, जल्दी उठाएं फायदा

[ad_2]
Smartphones में कम हो रहे हैं कैमरे, फिर से आ रहा है यह ट्रेंड, रिसर्च में हुआ खुलासा

Sikh man, waving machete on Los Angeles street, fatally shot by police Today World News

Sikh man, waving machete on Los Angeles street, fatally shot by police Today World News

सोना इस हफ्ते ₹3,030 महंगा हुआ:  चांदी का भाव भी ₹3,666 चढ़ा; इस साल अब तक 36% तक महंगे हुए Business News & Hub

सोना इस हफ्ते ₹3,030 महंगा हुआ: चांदी का भाव भी ₹3,666 चढ़ा; इस साल अब तक 36% तक महंगे हुए Business News & Hub