in

Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम Today Tech News

Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम Today Tech News

[ad_1]

Keypad phones under 1000: स्मार्टफोन के इस दौर में कीपैड वाले फीचर फोन जैसे पुराने जमाने की बात हो गई है. हालांकि, अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो स्मार्टफोन से परेशान होकर फीचर फोन खरीद रहे हैं. इन फोन में कॉल और टेक्स्ट करने जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं. अगर आप नए साल पर डिजिटल डिटॉक्स के इरादे या अपनी जरूरत के अनुसार फीचर फोन लेना चाहते हैं तो कम बजट में कई अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं. आइये 1,000 से कम कीमत वाले फीचर फोन की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Nokia 105 Classic

यह कीपैड फोन सिंगल सिम के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर मिलता है, जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में आसानी होगी. लंबी चलने वाली बैटरी के साथ इसमें वायरलेस FM का फीचर है. यह ब्लू और चारकॉल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अमेजन से इसे 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Lava Hero Shakti Dual Sim Keypad Mobile Phone

1.8 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में डुअल सिम यूज की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 5 दिनों तक चल सकती है. इसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ FM रेडियो, टॉर्च लाइट, वाइब्रेशन अलर्ट और नंबर टॉकर जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं. 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन से इसे 799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

HMD 105 Keypad

इसमें बिल्ट-इन UPI सिस्टम मिलता है, जिससे घर बैठे-बैठे पैसे भेजे और रिसीव किए जा सकते हैं. इसकी बैटरी लंबी चलती है और यह एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ मिल रहा है. एंटरटेनमेंट के लिए इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो मिलता है. अमेजन पर यह 999 रुपये में बेचा जा रहा है.

itel Ace 3 Shine

यह फोन 1.8 इंच डिस्प्ले और 1000 mAh के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट भी है और कंपनी का कहना है कि इसकी 7 बैटरी 7 दिन तक चल सकती है. इसमें एक साथ 2000 कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं. अमेजन पर यह 829 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- 
Smartphone Under 10K: सस्ते दामों में खरीदें ये स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

[ad_2]
Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम

मरीज को गलती से दूसरा ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया तो क्या होगा? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

मरीज को गलती से दूसरा ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया तो क्या होगा? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

क्या अब IPL में नहीं खेलेंगे अश्विन? जानें रिटायरमेंट स्पीच में क्या कुछ कहा Today Sports News

क्या अब IPL में नहीं खेलेंगे अश्विन? जानें रिटायरमेंट स्पीच में क्या कुछ कहा Today Sports News