in

Smartphone में कर लें ये छोटा सा जुगाड़, 1.5GB डेटा भी चलेगा पूरा दिन – India TV Hindi Today Tech News

Smartphone में कर लें ये छोटा सा जुगाड़, 1.5GB डेटा भी चलेगा पूरा दिन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन की गलत सेटिंग की वजह से भी कई बार डेटा जल्दी खत्म होने लगता है।

Smartphone data Saving Tips and Tricks: स्मार्टफोन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर अहम गैजेट बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम में मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है। अगर हमारे फोन में इंटरनेट न हो तो इससे हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं। ऐसे में जल्दी डेटा खत्म होना एक बड़ी परेशानी है। अगर आपके स्मार्टफोन में भी डेटा तेजी से खत्म हो रहा है तो आपके लिए काम की खबर है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप 1GB डेटा को भी दिन भर चला सकते हैं। 

रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की वजह से अधिकांश लोग 1.5GB या फिर 2GB डेली डेटा वाला रिचार्ज प्लान ही लेते हैं। लेकिन इंटरनेट से जुड़े हमारे काम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि दिन खत्म होने से पहले ही पूरा डेटा खत्म हो जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि हम इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करते फिर भी डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में हमें यह पता नहीं चल पाता कि आखिर कहां पर डेटा खर्च हो रहा है। आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करके अपने डेटा को खर्च होने से  बचा सकते हैं। 

आटो अपडेट को तुरंत बंद कर दें

जल्दी डेटा खत्म होने की एक बड़ी वजह गूगल प्ले स्टोर भी हो सकता है। हमारे स्मार्टफोन में आटो अपडेट का फीचर मौजूद रहता है। यह फीचर समय समय पर अपने आप ही फोन में मौजूद ऐप्स को अपडेट करता रहता है। इसकी वजह से भी डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में हो सकता है कि आपके फोन में भी यह सेटिंग ऑन हो जिसकी वजह से डेटा जल्दी खत्म हो रहा है। आप सेटिंग ऑप्शन में जाकर ऐप डाउनलोड प्रेफरेंस में जाकर सेटिंग को बदल सकते हैं। 

डेटा सेवर मोड का इस्तेमाल करें

एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन में डेटा सेवर मोड मिलता है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने डेटा के अधिक खर्च को रोक सकते हैं। यह कुछ उसी तरह से काम करता है जैसे बैटरी सेवर मोड काम करता है। इस फीचर की मदद से आप डेटा खर्च की लिमिट भी सेट कर सकते हैं। सेटिंग में जाकर आप डेटा सेवर मोड को सर्च करके इसे इनेबल कर सकते हैं। 

कौन सा ऐप ज्यादा डेटा कंज्यूम कर रहा है

हमारे स्मार्टफोन में मौजूद अलग-अलग ऐप्लिकेशन्स अलग-अलग तरह से डेटा का इस्तेमाल करती है। कई बार हम ऐसे ऐप्स को भी डाउनलोड करके रखते हैं जिनकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती लेकिन वे बैकग्राउंड में डेटा बहुत ज्यादा कंज्यूम करती है। आप फोन की सेटिंग में जाकर वाई-फाई एंड नेटवर्क में जाकर डाटा यूजेस में चेक कर सकते हैं कि कौन सी ऐप्लिकेशन कितना डेटा इस्तेमाल कर रही है।

WhatsApp की सेटिंग में करें बदलाव

अगर आपके मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो रहा है तो इसकी एक बड़ी वजह आपका वाट्सऐप ऐप्लिकेशन भी हो सकता है। वाट्सऐप में दिन भर न जाने कितने फोटो और वीडियो आते हैं। अगर आपने वॉट्सऐप में आटो डाउनलोड लगा रखा है तो वे फोटो भी डाउनलोड हो जाती है जिनकी जरूरत नहीं है। डाउनलोड होने पर डेटा भी अधिक खर्च होता है। ऐसे में आप वॉट्सऐप के आटो डाउनलोड को डिसेबल करके अपने डेटा को दिन भर चला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 43 इंच Smart TV को सिर्फ 12000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, नए साल पर 61% तक गिर गए दाम



[ad_2]
Smartphone में कर लें ये छोटा सा जुगाड़, 1.5GB डेटा भी चलेगा पूरा दिन – India TV Hindi

तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो  – India TV Hindi Politics & News

तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो – India TV Hindi Politics & News

रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया भयानक मिसाइल हमला,  13 की मौत, घायल हुए दर्जनों लोग – India TV Hindi Today World News

रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया भयानक मिसाइल हमला, 13 की मौत, घायल हुए दर्जनों लोग – India TV Hindi Today World News