in

Smartphone के साथ किए ये काम तो हो जाएगा बड़ा कांड! भूलकर भी न करें ये गलतियां Today Tech News

Smartphone के साथ किए ये काम तो हो जाएगा बड़ा कांड! भूलकर भी न करें ये गलतियां Today Tech News

[ad_1]

आजकल अधिकतर लोगों के पास Smartphone है. लोग अपने मोबाइल का खूब यूज करते हैं और इससे कई काम आसान भी हुए हैं. हालांकि, इसके साथ छेड़छाड़ भारी पड़ सकती है. कुछ लोग अनजाने में स्मार्टफोन के साथ कुछ ऐसे काम कर लेते हैं, जिसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. आज हम कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको भूलकर भी अपने स्मार्टफोन के साथ नहीं करने चाहिए.

फोन को ओवर चार्ज करने से बचें

आजकल अधिकतर फोन में चार्जिंग के बाद ऑटो कट हो जाता है, लेकिन कई बार लोग फोन को लगातार चार्ज लगाए रखते हैं. ऐसा करना फोन की बैटरी के लिए खतरनाक हो सकता है. ओवरचार्जिंग के कारण फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. कई जानकार फोन की बैटरी को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करने की सलाह देते हैं.

चार्जिंग के दौरान इयरफोन यूज न करें

कई लोग मूवी या वेबसीरीज देखने के दौरान चार्जिंग के साथ-साथ फोन में ईयरफोन भी लगा लेते हैं. यह भले ही सुविधाजनक लगता हो, लेकिन ऐसा करना जानलेवा हो सकता है. ऐसी घटनाओं के दौरान करंट लगने का डर रहता है.

फोन के तकिये के नीचे रखकर न सोएं

कई लोग रात को सोते समय मोबाइल यूज करते हैं और इसे तकिये के नीचे रखकर ही सो जाते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, तकिये के नीचे फोन रखकर सोना हानिकारक हो सकता है. फोन से निकलने वाली रेडिएशन ब्रेन सिग्नल में इंटरफेयर कर नींद को डिस्टर्ब कर सकती हैं.

फोन को धूप में चार्ज न लगाएं

भूलकर भी अपने फोन को सीधी धूप में नहीं रखना चाहिए. अगर चार्जिंग के दौरान फोन को धूप में रखा जाता है तो यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है. इससे फोन में ओवरहीटिंग का खतरा रहता है और बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. 

खराब क्वालिटी की एक्सेसरीज न करें यूज

कई लोग सस्ते के लालच में आकर खराब चार्जर या केबल खरीद लेते हैं. ये सस्ती और खराब क्वालिटी वाली एक्सेसरीज फोन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. खराब क्वालिटी वाले चार्जर से फोन चार्ज करने पर बैटरी खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

यह काम नहीं किया तो आसानी से हैक हो सकता है WhatsApp, बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स

[ad_2]
Smartphone के साथ किए ये काम तो हो जाएगा बड़ा कांड! भूलकर भी न करें ये गलतियां

ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी:  6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News

ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News

BLA ने किया पाकिस्तान पर एक और बड़ा हमला, पाक आर्मी के काफिले को बम से उड़ाया – India TV Hindi Today World News

BLA ने किया पाकिस्तान पर एक और बड़ा हमला, पाक आर्मी के काफिले को बम से उड़ाया – India TV Hindi Today World News