in

Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल Today Tech News

Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल Today Tech News

[ad_1]

Smartphone Launching In September: स्मार्टफोन के शौकीन लोगों के लिए सितंबर का महीना खास होने वाला है. अगस्त में अब तक पिक्सल 10 सीरीज, वीवो V60 जैसे कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, वहीं अगले महीने भी यह सिलसिला जारी रहेगा. सितंबर में सबकी नजरें ऐप्पल की आईफोन 17 सीरीज पर टिकी हुई हैं. दुनियाभर में ऐप्पल के प्रोडक्ट लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. ऐप्पल के अलावा सितंबर में सैमसंग समेत बाकी कंपनियां भी अपने नए मोबाइल लॉन्च करेगी. आइए इन पर नजर डालते हैं.

iPhone 17 Series

ऐप्पल ने अभी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन यह लगभग तय है कि कंपनी सितंबर के दूसरे हफ्ते में नई लाइनअप लॉन्च करने वाली है. इसमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स समेत चार मॉडल शामिल होंगे. इस बार लाइनअप के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और प्रो मॉडल नए रूप में लॉन्च होंगे. इनमें ऐप्पल की अब तक की सबसे पावरफुल चिप मिलने की भी उम्मीद है.

Samsung Galaxy S25 FE

सैमसंग आमतौर पर सितंबर में अपने स्मार्टफोन्स के फैन एडिशन लॉन्च करती है. ऐसा Galaxy S25 FE के मामले में भी हो सकता है. 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले वाला यह फोन एक्सिनोस 2400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके रियर में 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है. इस फोन में 4,900mAh मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Lava Agni 4

ऐप्पल और सैमसंग के अलावा लावा भी अगले महीने अपने अग्नि डिवाइस के नेक्स्ट-जेन डिवाइस लॉन्च कर सकती है. कुछ हफ्ते पहले अग्नि 4 का डिजाइन लीक हुआ था. इससे पता चलता है कि लावा अग्नि सीरीज में सेकेंडरी डिस्प्ले को बंद कर सकती है और पीछे हॉरिजॉन्टल बार-लाइक कैमरा सेटअप के साथ आगे बढ़ेगी. यह फोन मीडियाटेक 8350 प्रोसेसर और 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Apple foldable iPhone: कब आएगा पहला फोल्डेबल आईफोन? ऐप्पल की धमाकेदार प्लानिंग का हो गया खुलासा, जानें डिटेल

[ad_2]
Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल

हिसार: 952 एचटेट अभ्यर्थियों ने कराया बायोमेट्रिक सत्यापन  Latest Haryana News

हिसार: 952 एचटेट अभ्यर्थियों ने कराया बायोमेट्रिक सत्यापन Latest Haryana News

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक आज:  पेड पार्किंग और सड़कों ,स्वच्छता, पर होगी चर्चा; सीबीजी प्लांट मंजूरी का प्रस्ताव भी शामिल​​​​​​​ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक आज: पेड पार्किंग और सड़कों ,स्वच्छता, पर होगी चर्चा; सीबीजी प्लांट मंजूरी का प्रस्ताव भी शामिल​​​​​​​ – Chandigarh News Chandigarh News Updates