in

Smartphone के झंझट से हो गए हैं परेशान? फीचर फोन दूर करेगा टेंशन, मिलेंगे कई फायदे Today Tech News

Smartphone के झंझट से हो गए हैं परेशान? फीचर फोन दूर करेगा टेंशन, मिलेंगे कई फायदे Today Tech News

[ad_1]

सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Smartphone हमारे साथ रहता है. कई लोग इसके झंझट से परेशान हो चुके हैं. किसी को इसे बार-बार चार्ज और इसकी देखभाल करना मुश्किल लगता है तो कई सोशल मीडिया और नोटिफिकेशन से दुखी हो चुके हैं. ऐसे लोगों के लिए फीचर फोन एक शानदार विकल्प है. यह बाकी झंझटों को खत्म कर कॉलिंग और मैसेज भेजने जैसी बेसिक सुविधा देता है. आइए फीचर फोन के 5 फायदे जानते हैं.

भरोसेमंद

फीचर फोन में बेसिक फंक्शन होते हैं. इसलिए किसी मावलेयर या तकनीकी खामी के चलते इनके खराब होने का डर नहीं रहता. इसलिए इन पर किसी भी स्थिति में भरोसा किया जा सकता है. इसके अलावा इनका हार्डवेयर भी काफी मजबूत होता है. गलती से गिरने पर भी इन्हें नुकसान नहीं होता. 

लंबी बैटरी लाइफ

आजकल स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच और इयरबड्स आदि सब डिवाइसेस को चार्जिंग की जरूरत पड़ती है. चार्ज न करने पर ये इस्तेमाल के लायक नहीं रहते. ऐसे में लंबी बैटरी लाइफ वाले फीचर फोन कई मुश्किलें आसान कर देते हैं. सिंगल चार्ज में ये हफ्ते भर चल सकते हैं.

नोटिफिकेशन का झंझट नहीं

फीचर फोन में सोशल मीडिया और दूसरी ऐप्स नहीं होती. इस वजह से इन पर दिनभर नोटिफिकेशन परेशान नहीं करती. ये कॉलिंग और मैसेज भेजने की सुविधा के साथ आते हैं. ऐसे में ये जरूरत पड़ने पर काम पूरा कर देंगे और यूजर को कोई झंझट भी नहीं देते.

#

वजन और आकार

फीचर फोन वजन में हल्के और आकार में छोटे होते हैं. इन्हें जेब में कैरी करना आसान होता है. स्मार्टफोन की तरह इन्हें कैरी करने के लिए तामझाम नहीं करने पड़ते. आकाक में छोटे होने की वजह से जेब में इनके साथ दूसरा सामान भी आ सकता है. 

कम कीमत

अगर अच्छा नया स्मार्टफोन खरीदना हो तो उसके लिए कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दूसरी तरफ फीचर फोन की कीमत बेहद कम होती है. 1,000-2,000 रुपये की रेंज में अच्छे फीचर फोन मिल जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-

#

आपके नाम पर सिम कार्ड लेकर साइबर अपराधी कर सकते हैं बड़े कांड, बचने का है तरीका, सरकार ने बताया उपाय

[ad_2]
Smartphone के झंझट से हो गए हैं परेशान? फीचर फोन दूर करेगा टेंशन, मिलेंगे कई फायदे

गांजा फूंकने के मामले में फंस गए IITian बाबा, जानें ये दिमाग के लिए कितना खतरनाक Health Updates

गांजा फूंकने के मामले में फंस गए IITian बाबा, जानें ये दिमाग के लिए कितना खतरनाक Health Updates

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में उतारी खतरनाक प्लेइंग 11, रोहित ने टॉस हारने में बनाया रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में उतारी खतरनाक प्लेइंग 11, रोहित ने टॉस हारने में बनाया रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News