in

Smart TV खरीदने का सबसे शानदार मौका, सोनी और शाओमी पर गजब ऑफर, LG मात्र ₹12990 का Today Tech News

Smart TV खरीदने का सबसे शानदार मौका, सोनी और शाओमी पर गजब ऑफर, LG मात्र ₹12990 का Today Tech News

[ad_1]

यहां हम आपको अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 32 से 55 इंच के टीवी पर दी जा रही टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में सोनी, शाओमी और एलजी के टीवी शामिल हैं। आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 10:58 AM
share Share

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डील्स दी जा रही हैं। ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन में नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। यहां हम आपको अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 32 से 55 इंच के टीवी पर दी जा रही टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में सोनी, शाओमी और एलजी के टीवी शामिल हैं। अमेजन की सेल में आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट और बंपर कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन टीवी पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

1. Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-55X74L (Black)
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सोनी का यह टीवी 54,990 रुपये का मिल रहा है। टीवी पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा यह टीवी 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है। आपको इस टीवी पर करीब 2750 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। टीवी पर 7050 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। सोनी के इस 4K Ultra HD टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा।

2. LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC (Dark Iron Gray)
एलजी का यह टीवी सेल में 12,990 रुपये का मिल रहा है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस टीवी पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर में यह टीवी 1250 रुपये तक सस्ता है। इस पर 2,230 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एलजी का यह टीवी 650 रुपये के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो का भी मजा मिलेगा।

3. Xiaomi 108 cm (43 inches) A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV L43MA-AUIN (Black)
शाओमी के इस टीवी की कीमत 23,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1500 रुपये तक कम कर सकते हैं। टीवी पर करीब 1200 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 2230 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 30 वॉट के स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। शाओमी के इस टीवी में आपको 2जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

[ad_2]
Smart TV खरीदने का सबसे शानदार मौका, सोनी और शाओमी पर गजब ऑफर, LG मात्र ₹12990 का

ओलिंपिक संघ को स्पॉन्सरशिप डील में करोड़ों का घाटा:  CAG रिपोर्ट में दावा- रिलायंस से ₹59 करोड़ मिलने थे, ₹35 करोड़ ही लिए Today Sports News

ओलिंपिक संघ को स्पॉन्सरशिप डील में करोड़ों का घाटा: CAG रिपोर्ट में दावा- रिलायंस से ₹59 करोड़ मिलने थे, ₹35 करोड़ ही लिए Today Sports News

जयशंकर को पाक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने वाले न्यौते पर PTI का रिएक्शन – India TV Hindi Today World News

जयशंकर को पाक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने वाले न्यौते पर PTI का रिएक्शन – India TV Hindi Today World News