in

Smart Investor बनो – Gold Investment के Tax Tricks जानो !| Paisa Live Business News & Hub

Smart Investor बनो – Gold Investment के Tax Tricks जानो !| Paisa Live Business News & Hub

अगर आप एक टैक्सपेयर हैं और सोने में निवेश (Gold Investment) कर रहे हैं, तो आपको इससे जुड़े टैक्स नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। सोना खरीदते समय 3% GST और ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 5% GST देना होता है। मतलब ₹1 लाख की ज्वेलरी पर कुल ₹3,500 GST देना होगा। वहीं, जब आप सोना बेचते हैं तो उस पर हुए मुनाफे पर कैपिटल गेन्स टैक्स देना पड़ता है। अगर आपने सोना 24 महीनों के भीतर बेचा, तो वह शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) माना जाएगा और आपकी इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगेगा। 24 महीनों के बाद बेचने पर यह लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) हो जाता है, जिस पर इंडेक्सेशन के साथ 12.5% टैक्स लगता है। अगर आप रिटेल निवेशक हैं, तो लॉन्ग टर्म निवेश से टैक्स भी बच सकता है और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा।


Source: https://www.abplive.com/videos/business/be-a-smart-investor-know-the-tax-tricks-of-gold-investment-paisa-live-3012471

ITR Filing: अब बस आज तक का ही है वक्त… धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड Business News & Hub

ITR Filing: अब बस आज तक का ही है वक्त… धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड Business News & Hub

Netbanking 2.0: अब हर Bank से होगा आसान Payment | RBI ला रहा है नया Digital System!| Paisa Live Business News & Hub

Netbanking 2.0: अब हर Bank से होगा आसान Payment | RBI ला रहा है नया Digital System!| Paisa Live Business News & Hub