in

SL vs SA दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर: टारगेट से 143 रन दूर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन 5 विकेट चाहिए Today Sports News

SL vs SA दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर:  टारगेट से 143 रन दूर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन 5 विकेट चाहिए Today Sports News

[ad_1]

केबेरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रबाथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। पांचवें दिन श्रीलंका को 143 रन की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को 5 विकेट चाहिए। केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच पूरी तरह बिखरी नहीं है। इसलिए दोनों ही टीमों के पास जीतने का बराबर मौका है।

चौथे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने 5 विकेट पर 205 रन बना लिए। टीम को 348 रन का टारगेट मिला है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 358 और दूसरी पारी में 317 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे।

बावुमा ने फिफ्टी लगाई चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 191/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। बावुमा ने फिफ्टी लगाई, वह 66 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टब्स ने 47 रन बना दिए।

डेविड बेडिंघम ने 35 रन का योगदान दिया। 5 टैलेंडर्स ने भी 8 से 14 रन की पारियां खेलीं और स्कोर 317 रन तक पहुंचा दिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 30 रन की बढ़त ली थी, इसलिए श्रीलंका को 348 रन का टारगेट मिला।

टेम्बा बावुमा ने सीरीज की चारों पारियों में फिफ्टी लगाई।

टेम्बा बावुमा ने सीरीज की चारों पारियों में फिफ्टी लगाई।

जयसूर्या को 5 विकेट श्रीलंका से दूसरी पारी में स्पिनर प्रबाथ जयसू्र्या ने 5 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो को 2 विकेट मिले, वहीं असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा के हाथ 1-1 सफलता आई। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

श्रीलंका की खराब शुरुआत 348 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। दिमुथ करुणारत्ने 1 और पाथुम निसांका 18 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर बैटर्स ने पारी संभाली, लेकिन 3 बैटर्स सेट होने के बाद आउट हो गए। दिनेश चांदीमल ने 29, एंजलो मैथ्यूज ने 32 और कामिंडु मेंडिस ने 35 रन बनाए।

कामिंडु मेंडिस सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके।

कामिंडु मेंडिस सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके।

कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने फिर कुसल मेंडिस के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। स्टंप्स तक टीम ने 205 रन बना लिए, कुसल और धनंजय दोनों 39-39 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और डैन पैटरसन 2-2 विकेट ले चुके हैं। एक विकेट कगिसो रबाडा को भी मिला।

तीसरे दिन 221 रन से आगे हुआ साउथ अफ्रीका

ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रन बनाए।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रन बनाए।

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 221 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 191/3 रहा। साउथ अफ्रीका से रायन रिकेलटन और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाईं। वहीं श्रीलंका से पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
SL vs SA दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर: टारगेट से 143 रन दूर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन 5 विकेट चाहिए

Trump calls for ’immediate’ ceasefire in Ukraine, says a U.S. withdrawal from NATO is possible  Today World News

Trump calls for ’immediate’ ceasefire in Ukraine, says a U.S. withdrawal from NATO is possible Today World News

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ ने कहा- ‘दुनिया में नहीं है मूर्खों की कमी’ Latest Entertainment News

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ ने कहा- ‘दुनिया में नहीं है मूर्खों की कमी’ Latest Entertainment News