नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी पारी की दम पर श्रीलंका के खिलाफ पालेकल में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जीत हासिल की थी. दूसरा वनडे भी उसी मैदान पर 16 जून यानी आज खेला जाएगा. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के अहम खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोटिल होकर पांच वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर भी दूसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे. स्टोइनिस आईपीएल 2022 से ही जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भी मुश्किल समय में 31 गेंदों में 44 रन बनाए थे. स्टोइनिस और एगर की जगह टीम में ट्रेविड हेड और मैथ्यू कुहनेमैन को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अहम खिलाड़ियों के चोटों की समस्या से जूझ रही है. वनडे सीरीज में मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और सीन एबॉट जैसे अहम खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस समय श्रीलंका के हंबनटोटा में चार दिवसीय मैच के लिए मौजूद है. ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुहनेमैन भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम के हिस्सा हैं. उन्हें अब मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, माइकल स्वेपसन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिंश, कैमरन ग्रीन और मैथ्यू कुहनेमैन.
श्रीलंका: धनुष्का गुणतिलका, पथुम निसांका, कुसल मेडिंस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुष्मांथा चामीरा, दुनिथ वेलालगे, महेश तीक्ष्णा, दिनेश चांदीमल, भानुका राजपक्षे, निरोशन डिकवेला, लाहिरू मधुष्नांका, रमेश मेडिंस, जेफ्री वांडेरसे, असिता फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, प्रमोद मधुसन, नुवान तुषारा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Australia vs Sri lanka, Marcus Stoinis, Sri lanka, Travis Head
FIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 07:53 IST
.