{“_id”:”67f806c06d1d521d4d0fefa5″,”slug”:”lifting-agency-has-not-been-finalized-in-29-mandis-arrival-of-wheat-is-increasing-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136145-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 29 मंडियों में उठान की एजेंसी नहीं हुई फाइनल, गेहूं की आवक तेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 10 Apr 2025 11:28 PM IST
सिरसा की मंडी में पहुंची गेहूं की फसल।
Trending Videos
#
सिरसा। जिले की मंडियों में गेहूं के उठान को लेकर अभी तक खरीद एजेंसी फाइनल नहीं हो पाई है। जिले की 70 खरीद केंद्रों में से 39 खरीद केंद्रों पर उठान को लेकर एजेंसी फाइनल नहीं हुई हैं। एजेंसी फाइनल नहीं होने के कारण इन 29 मंडियों में किसानों को उठान न होने के कारण होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एजेंसियां फाइनल करने को लेकर पिछले तीन माह से प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में दो दिन का शॉर्ट टर्म टेंडर लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने एजेंसी फाइनल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
Trending Videos
बता दें कि समय पर टेंडर नहीं लगने के कारण उठान की स्थिति सभी खरीद केंद्रों पर गंभीर हो जाती है। आगामी एक सप्ताह निरंतर तेजी से गेहूं आएगी। हजारों क्विंटल गेहूं मंडियों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। जिसका समय पर उठान बेहद जरूरी है। उठान नहीं होने के कारण गेहूं मंडियों में पड़ी रहती है और मंडी के साथ लगती सड़कों पर भी गेहूं डलवाने को आढ़ती मजबूर हो जाते हैं।
#
[ad_2]
Sirsa News: 29 मंडियों में उठान की एजेंसी नहीं हुई फाइनल, गेहूं की आवक तेज